पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री स्व. वाजपेयी, वक्ताओं ने बताया विकास पुरूष
बाराबंकी। स्व श्यामलाल वाजपेयी की सियासत संघर्ष से पहचानी जाती थी। उनका नाम देश के नामचीन राजनेताओं की शुमार में शामिल था। उनकी शख्सियत को शिवशंकर शुक्ला ने जिन्दा रखा है। जो हर साल उनकी स्मृति में सदभावना दिवस मनाने थे। समाज को स्व. वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बात नगर के विकास भवन रोड स्थित ब्राह्मण चेतना परिषद के कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष रहे स्व. पं श्याम लाल बाजपेयी की 24वीं पुण्यतिथि पर आयोजित स्मृति सभा की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक सरवर अली खान ने कही। इस मौके लोगों ने एकत्र होकर उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें याद किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिला सहकारी विकास संघ के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर शुक्ल की ओर से आयोजित श्रद्धाजंलि समारोह में वक्ताओं ने स्व. श्याम लाल बाजपेयी के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व और मुखर कृतित्व के साथ उनकी स्मृतियों को साझा किया। शिवशंकर शुक्ल ने उन्हें सामाजिक क्रांतिकारी बताया। उन्होंने कहा कि पं. श्याम लाल वाजपेयी का नाम लेने से ऐसे विराट व्यक्ति का बोध होता है, जिसके व्यक्तित्व की व्यापकता असीमित है। वाजपेयी ने छात्र जीवन से लेकर राजनैतिक जीवन तक संघर्ष किया। जो प्रेरणादायी है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सईद अहमद ने कहा कि स्व. श्याम लाल वाजपेयी जैसा राजनेता सदियों में पैदा होता है जो अपने व्यक्तित्व की छाप समाज में छोड़ जाता है। बाजपेयी जी किसी के सामने झुकने और अनैतिक बात के दबाव में आने वाले व्यक्ति नहीं थे। उनकी सियासत संघर्ष और सामाजिक उत्थान से प्रेरित थी। ब्राह्मण चेतना परिषद के जिलाध्यक्ष प्रशान्त शुक्ला ने कहा कि स्व. श्याम लाल वाजपेयी की राजनीति में कमी आज भी महसूस होती है। वह प्रतिष्ठित, विद्वान और विकास पुरुष राजनेता थे। सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में पं श्याम लाल वाजपेयी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए अगले वर्ष 25वीं पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। जिससे वाजपेयी जी की स्मृतियों को सहेज कर नई पीढ़ी से रूबरू कराया जा सके। तथा जनपद में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला, जिला शासकीय अधिवक्ता रामलखन शुक्ला, बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, अवधेश मिश्र, किरन तिवारी, डॉ. अरविन्द तिवारी, गोबिन्द शर्मा, डॉ. शशी जायसवाल, शिवकुमार चतुर्वेदी, कमलेश यादव, प्रदीप यादव, अजय सिंह, मयंक सिंह, धुन्नी सिंह, आद्या शुक्ला, रामपाल यादव, कमलेश यादव, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, शशांक जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।