दौलतपुर शिव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा व भंडारे का आयोजन हुआ।

ज़ैदपुर बाराबंकी। विकास खण्ड
हरख की ग्राम दौलतपुर मे स्थित शिव मंदिर मे श्रीमद भागवत कथा व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कथावाचक संत रामेश्वर दास ने भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताते हुए भक्तों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। कथावाचक संत ने आगे कहा कि श्रीमद भागवत से जीव में भक्ति,ज्ञान एवं वैराग्य के भाव उत्पन्न होते हैं। इसके श्रवण मात्र से व्यक्ति के पाप पुण्य में बदल जाते हैं। विचारों में बदलाव होने पर व्यक्ति के आचरण में भी स्वयं बदलाव हो जाता है। समापन पर पूड़ी-सब्जी व बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया। तथा कलाकारो द्वारा राधा-कृष्णा की वेश-भूषा मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अतुल वर्मा पप्पू,ग्राम प्रधान कांति वर्मा,कार्यक्रम व्यवस्थापक सीताशरण यादव,अनुज वर्मा, धर्मेन्द्र यादव,निवास यादव, अनिल यादव,प्रमोद यादव, लवलेश,रवि,मानसिंह,नवमी, हरिहर सागर,कमलेश,अभय, रामराज,राजेश,अखिलेश यादव समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button