दिल्ली में जेपी नड्डा से मिले शिवराज चौहान, बोले- अच्छी मीटिंग हुई

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की चुनाव जीतने के बाद पहली बार नई दिल्ली पहुंचे शिवराज ने पार्टी अध्यक्ष से मिलने के बाद कहा, आज अच्छी मीटिंग हुई. अब अगले काम की बात की है जो भी अध्यक्ष जी बोलेंगे, वैसा ही होगा जो भी मुझे काम दिया जाएगा, मैं वो काम करूंगा

बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में, पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, मैं उसे निभाऊंगा पार्टी जो भी तय करेगी- मैं करूंगा राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा

राजनीतिक हलकों में अहम मानी जा रही इस मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा, ”आज नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की. इस दौरान राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई ‘सेवा ही संकल्प है’ के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं”

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान को पार्टी में सम्मानजनक स्थान और दायित्व दिया जा सकता है. पूर्व सीएम शिवराज से मध्यप्रदेश में सीएम डॉ मोहन यादव की कैबिनेट गठन को लेकर पर सुझाव लिए जाएंगे

एमपी के सीहोर जिले की बुधनी सीट से विधायक शिवराज मध्य मध्य प्रदेश के 4 बार के मुख्यमंत्री और पार्टी का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं उन्हें संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद सौंपा जा सकता है

लोकसभा चुनाव में केवल तीन महीने बचे हैं, लिहाजा मोदी मंत्रिपरिषद का विस्तार मुश्किल ही है ऐसे में उनके फिलहाल केंद्र में मंत्री बनने की संभावना कम है. आने वाले लोकसभा चुनाव में चौहान विदिशा की अपनी पुरानी लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं विदिशा सीट से चौहान 5 बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं

2024 में अगर फिर से सरकार बनती है तो शिवराज सिंह चौहान केंद्र में मंत्री बनाए जा सकते हैं संभावना जताई जा रही है कि लोकसभा चुनाव में किसी बड़े राज्य का प्रभारी बनाया जा सकता है

साल 2018 में हार के बाद भी शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय संगठन में जिम्मेदारी दी गई थी तब उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था और पार्टी के सदस्यता अभियान का दायित्व दिया गया था

Related Articles

Back to top button