श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शिमला में धूम, मुख्यमंत्री सुक्खू ने हनुमान मंदिर जाखू में नवाया शीश

शिमला । अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर देवभूमि हिमाचल प्रदेश भी पूरी तरह से राम के रंग में रंगा और सुबह से जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली गई। मंदिरों में भजन-कीर्तन, अखंड पाठ, सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया गया। राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार ने इस मौके पर सोमवार को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाखू में शीश नवाया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भगवान हनुमान प्रभु श्री राम के परम भक्त थे। हनुमान के बिना रामायण भी अधूरी है। प्रभु राम उनकी ही मदद से ही लंका विजय कर अयोध्या लौट कर आए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर है। ऐसे में वह भी हनुमान मंदिर पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को आज के इस अवसर की बधाई दी और प्रदेश की जनता से अपने घर पर दीप दिया जलाने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रसिद्ध जाखू में भगवान राम की मूर्ति लगाने को लेकर कहा कि हनुमान भगवान राम के परम भक्त थे और भगवान श्री राम के बिना अधूरे हैं। जैसे ही उचित जगह मिल जाएगी, तो सभी प्रकार की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद जाखू में श्री राम भगवान की मूर्ति लगाई जाएगी। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह भी सनातनी है । नेता प्रतिपक्ष को हर अवसर पर राजनीतिक रोटियां सेकनी है ऐसे में वह इस तरह का बयान दे रहे हैं। कांग्रेस सरकार जो भी अच्छा कार्य करती है तो उनको दर्द हो उठता है। राहुल गांधी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम के एक मंदिर में जानें से रोके जाने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी देश की एकता और न्याय के लिए यह यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी मजबूत व्यक्तित्व के आदमी है वह ऐसी मुश्किलों से नहीं घबराएंगे। जो उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं वे एक गलत मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button