श्री राम चंद्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम्……

  • सैकड़ों की संख्या में घर घर से निकले राम
  • पुष्प वर्षा करके लोगों ने किया राम का अभिनननंद

  • बाराबंकी। सत्यप्रेमी नगर स्थित राजकमल लॉन में गुरुवार को नजारा देखने वाला था।लोग अपने अपने बच्चों को घरों से राम के विभिन्न स्वरूपों में सजा कर राजकमल लॉन पहुंचाने लगे थे।मन मोह रहे इन सैकड़ों राम को देखने भीड़ जुट गई थी। यह दृश्य हिंदू नवसंवत्सर समिति द्वारा आयोजित घर घर से निकले राम कार्यक्रम में देखने को मिला।जिले के विभिन्न विद्यालयों ने बढ़ चढ़ इस अनूठे कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लोगों को राम के बाल रूप से लेकर बनवासी और राजा रूप के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए स्वामी चेतनानंद ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम श्री हरि विष्णु के दस अवतारो में से सातवें अवतार थे। उन्होंने कहा राम का जन्म लोक कल्याण के लिए हुआ था।केरल से पधारी देवी संगमेशानंदा सरस्वती ने बतौर विशिष्ट अतिथि बोलते हुए कहा कि राम करुणा, त्याग और समर्पण की मूर्ति माने जाते है। उन्होंने विनम्रता, मर्यादा, धैर्य और पराक्रम का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण संसार के सामने प्रस्तुत किया है।संयोजक विजय आनंद बाजपेई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर विवेक वर्मा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।इसके पूर्व विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।श्री राम चंद्र कृपालु भजमन …गाकर स्वामी चेतनानंद व अन्य अतिथियों ने सभी राम स्वरूपों की आरती उतारी गई।इस दौरान लोग पुष्प वर्षा करते रहे। पूरा हाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंजता रहा।संचालन विपिन पांडेय ने किया।इस अवसर पर जिला प्रचारक सुदीप ,जिला कार्यवाह सुधीर,अशोक त्रिपाठी,परितोष,विपिन राठौर,डॉक्टर सुजीत चतुर्वेदी,पंकज गुप्ता,मनीष परिहार,अजय मिश्रा,राम स्वरूप यादव,बलराम तिवारी ,अनुपम,शुभम,पंकज सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवम अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button