श्रीपाल व प्रॉपर्टी डीलर अतुल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

  • श्रीपाल की सगे पोते विद्यासागर और अतुल की उसके दोस्त विवेक ने की हत्या

बाराबंकी। रविवार को दो थानों की पुलिस ने अपने-अपने जिले थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग हत्याकांड का सफल अनावरण कर दिया। जिसमें एक थाना जहांगीराबाद अंतर्गत हुआ श्रीपाल हत्याकांड है। तो वहीं दूसरा थाना कुर्सी अंतर्गत हुआ प्रॉपर्टी डीलर अतुल हत्याकांड है। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शहर स्थित पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि थाना जहांगीराबाद को बीती 3 तारीख को मंसाराम पुत्र श्रीपाल चौहान निवासी ग्राम झलिया दतौली ने सूचना देकर बताया कि उनके पिता श्रीपाल (80) रोजाना की तरह खाना खाकर घर से दूर बने हाते पर सोने गए थे। सुबह देखने पर वह मृत अवस्था में मिले और उनके मुंह से खून बह रहा था। उक्त सूचना के आधार पर थाना जहांगीराबाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी। जिसके क्रम में रविवार को थाना जहांगीराबाद पुलिस ने श्रीपाल की हत्या करने के आरोपी उसके सगे पोते विद्यासागर पुत्र मानिकचंद को भयारा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि श्रीपाल के दो पुत्र मानिकचंद्र व मंसाराम है। जिनमें से मृतक श्रीपाल मंसाराम को अधिक पसंद करता था। और ज्यादातर मंसाराम के पास ही रहा करता था। 10 वर्ष पूर्व चार बीघा जमीन बेचकर मृतक श्रीपाल ने रूपों को मंसाराम को दे दिया था। शेष बची जमीन जोकि सड़क किनारे है, और कीमती है। उसे बेचने के लिए श्रीपाल ने गांव के कुछ लोगों से बयान लिया था। जिसको लेकर श्रीपाल और उसके पोते विद्यासागर में बहस हुई थी। इसी बात से नाराज पौत्र ने अपने दादा की श्वास रोककर कर हत्या कर दी थी। वही थाना कुर्सी अंतर्गत अतुल प्रॉपर्टी डीलर की हत्या उसके दोस्त विवेक ने की थी। इसके संबंध में बीती 2 तारीख की रात्रि थाना कुर्सी के हबीबपुर निवासी किसान पत्र की सर्विस लेन के पास कर में एक व्यक्ति के घायल पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान अतुल पांडे पुत्र कपिल देव पांडे निवासी अलीगंज जनपद लखनऊ के रूप में हुई। फिर मृदा के पिता कपिल ने प्रॉपर्टी व रूपों के लेनदेन को लेकर चार व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पिता से मिली तहरीर के मुताबिक यामीन व कललू निवासी पड़री थाना कुर्सी और सत्येंद्र सोनी उर्फ सोनू व माजो पुत्र स्वर्गीय अफजल हसन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने भी फील्ड यूनिट फॉर डॉग स्क्वॉड के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना के खुलासे के लिए संबंधित टीमों को निर्देश दिए। जिसमें जिले की सर्विलांस व थाना कुर्सी पुलिस की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज व डिजिटल डाटा की मदद से घटना में एक अन्य नाम विवेक वर्मा उर्फ विकास पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी अलीगंज जनपद लखनऊप्रकाश में आया। जिसे पुलिस ने शनिवार को बेहतर अंडरपास के पास गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अतुल की हत्या में प्रयुक्त हुए छुरे, रक्त रंजित कपड़े, एक मोटरसाइकिल व एक कार बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी विवेक ने बताया कि मृतक अतुल के साथ उसके दोस्ताना संबंध थे। उसने अपनी बहन की शादी में मृतक से 60 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसमें से 40 हजार देने शेष है। जिसे वापस न करने पर अतुल अभियुक्त को गाली गलौज व घर जाकर बेइज्जत किया था। जिससे नाराज होकर विवेक ने प्लान बनाया और अतुल के साथ जमीन की साइड देखने की बात कहकर किसान पथ की सर्विस लेन हबीबपुर के पास आ गया। यहां फिर से मृतक अतुल ने विवेक से पैसा ना मिलने पर गाली गलौज की। जिससे नाराज होकर विवेक ने शिलांग से मछली काटने के लिए लाये गए छुरे की मदद से एक ही बार में उसकी हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button