नागपुर। इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कई दिग्गज नेताओं के बेटे-बेटियों को टिकट दिए गए हैं। इसी बीच एक सवाल पूछा जा रहा है कि क्या केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेटे की राजनीति में एंट्री होने वाली है। इस सवाल का जवाब नितिन गडकरी ने खुद दे दिया है। नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने परिवारवाद का जिक्र किया।
मेरा कोई भी लड़का राजनीति में नहीं: नितिन गडकरी
उन्होंने कहा,”मुझे ये चिंता नहीं है कि मेरे लड़के को रोजगार कैसे मिले। मेरा कोई भी लड़का राजनीति में नहीं है। मैंने उन्हें कहा था कि मेरे पुण्य का उपयोग करके तुम राजनीति में जाओ मत। तुमको राजनीति में जाना है तो पोस्टर चिपकाओ, दीवारों पर रंग लगाओ और लोगों में जाओ।”
उन्होंने आगे कहा,”मेरी विरासत, मेरे किया हुआ काम में किसी का अधिकार है तो सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ताओं का है।
नितिन गडकरी नागपुर से लड़ेंगे चुनाव
नितिन गडकरी ने जातिवाद के खिलाफ बोलते हुए कहा, मैंने तय किया है कि जातिवाद को घर से हटा लो। नागपुर शहर मेरा परिवार है। आप सब मेरे हैं और मैं आपका हूं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा,” मैं लोगों से मिलना जारी रखना चाहता हूं। मेरा मानना है कि सार्वजनिक जीवन में लोगों से मिलना और उनकी यथासंभव छोटी से छोटी मदद करना महत्वपूर्ण है। मैं स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों में काम करना जारी रखना चाहता हूं और जितना संभव हो सके समाज की सेवा करना चाहता हूं।”