कटड़ा। जम्मू एवं कश्मीर का पहला रेल कोच रेस्त्रां श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा पर वीरवार को श्रद्धालुओं को समर्पित हुआ। इस आधुनिक रेस्त्रां को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन के रेल परिसर में स्थापित किया गया है।
पुराना रेल कोच रेस्त्रां में बदला
रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स या रेलवे फूड ऑन व्हील्स कॉन्सेप्ट के तहत बनाया गया है, जिसमें एक परित्यक्त पुराने रेलवे कोच को रेल कोच रेस्त्रां में बदल दिया गया है। पूरी तरह से वातानुकूलित यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है। आधुनिक रेल कोच रेस्त्रां में 16 टेबल व 64 कुर्सियां लगाई गई है।
एक ही समय में 64 श्रद्धालु खा सकेंगे खाना
एक ही समय मे 64 श्रद्धालु कोच में बैठकर भोजन का आनंद ले सकते हैं। जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। इस आधुनिक रेल कोच रेस्त्रां का संचलन माँ तारा इंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा है।
खूबियों एवं विशेषताओं से सुसज्जित ये रेस्त्रां
यह सुविधा 5 वर्षों के लिए होगी। यह रेस्टोरेंट अनेक प्रकार की खूबियों एवं विशेषताओं से सुसज्जित किया गया है। जिसमें आम जन एवं रेल यात्रियों को अनोखेपन का अहसास एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ फ्री वाई-फाई जैसी बेहतरीन सुविधाएँ मिलेंगी।
रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए हुई इस रेस्त्रां की शुरुआत
इस अनूठी पहल का प्रारम्भ आमजन एवं रेलयात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक खानपान के व्यंजन उपलब्ध कराते हुए रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए किया गया है। आधुनिक रेल कोच रेस्त्रां का उद्घाटन स्टेशन डरेक्टर प्रीतक श्रीवास्तव द्वारा किया गया।इस मौके पर वाणिज्य निरीक्षक परषोत्तम सिंह, श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा अधिक्षिक राज कुमार हक्कू के अलावा रेलवे विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यह सुविधा 5 वर्षों के लिए होगी।
यह रेस्टोरेंट अनेक प्रकार की खूबियों एवं विशेषताओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें आम जन एवं रेल यात्रियों को अनोखेपन का अहसास एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ फ्री वाई-फाई जैसी बेहतरीन सुविधाएँ मिलेंगी। इस अनूठी पहल का प्रारम्भ आमजन एवं रेलयात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक खानपान के व्यंजन उपलब्ध कराते हुए रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए किया गया है।