श्री अन्न की अच्छी पैदावार करने पर केशव प्रसाद को प्रदेश में मिला तीसरा स्थान

कुरारा ब्लाक के शेखूपुर गांव निवासी है उन्नतिशील किसान

हमीरपुर। ज्वार की अच्छी पैदावार करने पर बीते दिन लखनऊ में किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कुरारा ब्लाक के शेखूपुर गांव निवासी केशव प्रसाद मिश्रा को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर पचास हजार रुपये की चेक और चौधरी चरण सिंह किसान सम्मान का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कामयाबी से गांव के लोगों में खुशी छाई हुई है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके इस कार्य पर प्रशन्नता व्यक्त की।

कुरारा ब्लाक के शेखूपुर गांव निवासी किसान केशव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उन्होंने एक हेक्टेयर में ज्वार की खेती की थी। डीडी कृषि हरिशंकर भार्गव, उद्यान वैज्ञानिक डा.प्रशांत की मौजूदगी में हुई क्राफ्ट कटिंग और थ्रेसिंग के बाद एक हेक्टेयर में 42 क्विंटल ज्वार की पैदावार हुई थी। जिस पर कृषि विभाग की ओर से उनका नाम सूची में भेजा गया था और श्री अन्न की खेती करने में उन्हें पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। जिस पर उन्हें शनिवार को किसान दिवस के मौके पर चौधरी चरण सिंह किसान सम्मान से सम्मानित करते हुए पचास हजार रुपये की चेक प्रदान की गई। कृषि मंत्री सूर्यकुमार शाही व मत्स्य मंत्री संजय निषाद आदि लोगों ने उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button