उद्योगपति अजय कुमार सिंह ने विकास को लेकर बुलाई प्रेसवार्ता

जौनपुर। जौनपुर सदर लोकसभा 73 के भावी प्रत्याशी के रुप मेंअजय कुमार सिंह “रघुवंशी” ने आज शहर के एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत मे कहा कि आज भी विकास की दौड मे जनपद विकास आज भी बहुत पिछड़ा हुआ है मेरा मुख्य उद्देश्य जौनपुर जिले का विकास करना है यहाँ के युवाओं को रोजगार प्रदान करने की दिशा में कार्य करना है।बताते चले कि उद्योग पति जनपद के केराकत तहसील के डोभी क्षेत्र के निवासी हैं।*


उन्होंने कहाँ कि जनपद का औद्योगिक क्षेत्र में विकास करके अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है।जिसके लिए जनपद में औद्योगिक ईकाईयाँ लगायी जाए। जिले की सड़केंअच्छी हो एवंआवश्यकता के अनुसार ओवरब्रिज का निर्माण हो जिससे जिला मुख्यालय से लेकर समस्त तहसीलों को जोड़ने वाली सड़कों का विस्तार करना होगा और नगर की सुन्दरता के लिए गोमती नदी में रिवरफ्रन्ट बनवा कर उसके सौन्दरीकरण का कार्य करना मेरा उद्देश्य है।
वहीं अजय सिंह ने जौनपुर शहर की साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये जाने की बात कही हैं।

श्री सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान सांसद विपक्ष का होने के कारण जनपद का विकास नहीं हो सका ।इसलिए जौनपुर को विकास की दौड़ में शामिल होने के लिए भाजपा का सासंद चुनना होगा । जबकि डबल इंजन की सरकार में जन प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में विकास के लिए माननीय प्रधानमंत्री काफी प्रेरित करते रहते हैं। मै अपने को उनके विचारों से जोडऩे हुए जनपद के विकास के लिए एक प्रयास करना चाहता हूं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप सिंह, शूरसेन सिंह “एडवोकेट” रतनेय सिंह, जय प्रकाश सिंह आदि लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button