श्रेयस अय्यर होंगे आईपीएल 2024 में केकेआर के कप्तान

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान का एलान कर दिया है। इंजरी के चलते पिछले सीजन मिस करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में श्रेयस अय्यर फिर से टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। आईपीएल 2023 में टीम की बागडोर संभालने वाले नीतीश राणा को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अय्यर संभालेंगे केकेआर की कमान
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में टीम की कप्तानी फिर से करते हुए नजर आएंगे। वहीं, नीतीश अय्यर इस सीजन अय्यर के डिप्टी की भूमिका में नजर आएंगे। श्रेयस अय्यर बैक इंजरी के चलते आईपीएल 2023 में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए थे, जिसके चलते टीम की कमान नीतीश राणा के हाथों में सौंपी गई थी।

जबरदस्त फॉर्म में श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर इंजरी के बाद से बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में अय्यर का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 11 मैचों में 66.25 की औसत से 530 रन कूटे थे। इस दौरान भारतीय बल्लेबाज ने लगातार दो शतक भी जमाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में भी अय्यर का प्रदर्शन दमदार रहा था और आखिरी टी-20 में उन्होंने अर्धशतक जमाया था।

निराशाजनक रहा था केकेआर का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में नीतीश राणा की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में खेले 14 मैचों में से टीम सिर्फ 6 मुकाबले में ही जीत दर्ज कर सकी थी, जबकि 8 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। बता दें कि केकेआर दो बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है और अय्यर की कप्तानी में इस बार टीम तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी।

Related Articles

Back to top button