श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

हमीरपुर : सुमेरपुर ग्राम पंचायत के चंदपूरवा बुजुर्ग गांव स्थित बनका बाबा आश्रम में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा के पूर्व मंगलवार को गांव में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
बनका बाबा में आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर गांव में गाजे बाजे के साथ नयनाभिराम झांकियां के साथ शोभायात्रा निकाली गई। गांव के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करने के उपरांत शोभायात्रा का समापन बनका बाबा आश्रम में हुआ। इसके बाद कथा व्यास आचार्य दुर्गा प्रसाद द्विवेदी ने कलश पूजन के बाद कथा की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन काल में हुए पापों से मुक्ति के लिए मनुष्य को एक बार कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। शोभायात्रा में इटरा आश्रम के महंत स्वामी वेदानंद महाराज उर्फ बलराम बाबा, उदासीन पंचायती अखाड़ा के स्वामी कोतवाल बाबा गिरधर दास जी महाराज,बांकी अखंडानंद आश्रम के महंत स्वामी रामदेव महाराज, स्वामी द्वारिका दास, प्रधान नरेंद्र पाल, पूर्व प्रधान रामबिहारी कुशवाहा, राजकरन कुशवाहा,डा जयराम पाल, कमल सिंह यादव, राजू सिंह,पवन सैनी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। कथा के परीक्षित के रूप में राम सिंह पाल, पवन पाल, रामलाल साहू, हरिगोविंद तिवारी मौजूद रहे। वहीं दौलत यादव, कैलाश प्रजापति, इंद्रवीर कुशवाहा यज्ञवेदी में यजमान के रूप में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button