इन्हे बहार का रास्ता दिखाया जाये- लोकसभा समिति

नई दिल्‍ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन संबंधी अचार समिति की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश की जाएगी। महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के मामले में सदन से निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है। लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित कार्य सूची के अनुसार, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे।

इन्हे बहार का रास्ता दिखाया जाये
समिति ने गत 9 नवंबर को एक बैठक में मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश करते हुए अपनी रिपोर्ट स्वीकारी थी। समिति के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में मतदान किया था, जिसमें कांग्रेस सांसद परनीत कौर भी शामिल थीं, जिन्हें पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। विपक्षी दलों से संबंधित समिति के चार सदस्यों ने असहमति नोट प्रस्तुत किए।

मोइत्रा की सदस्यता होगी खत्म
विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट को ‘फिक्स्ड मैच’ करार दिया था और कहा था कि भाजपा के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे द्वारा की गई शिकायत के पक्ष में कुछ सबूत नहीं दिए गए थे। अगर सदन इस रिपोर्ट को अनुमोदित कर देता है तो मोइत्रा की सदस्यता खत्म हो जाएगी। संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है और 22 दिसंबर तक चलेगा।

रिपोर्ट लीक होने से टीएमसी का पारा हाई
तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओ’ब्रायन ने कमेटी की रिपोर्ट लीक होने पर अपनी चिंता जाहिर की है। टीएमसी सांसदों ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि, “संसदीय समिति की रिपोर्ट को सदन में पेश किए जाने से पहले सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए था। एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पहले ही मीडिया के सामने आ चुकी है। अब मीडिया में ऐसी खबर चल रही है कि हमारी पार्टी के एक सदस्य को जल्द निलंबित कर दिया जाएग। ”

रिपोर्ट लीक होने पर महुआ ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को एक पात्र लिख कर सवाल भी किए थे। पत्र में उन्होंने पूछा था कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट का ड्राफ्ट कैसे लीक हुआ और मीडिया के हाथ कैसे लगा। ऐसी घटनाएं विशेष अधिकारों का हनन है।

Related Articles

Back to top button