शार्ट सर्किट से आग लगने से जली दुकानें, लाखों का हुआ नुकसान

हमीरपुर : कस्बा सरीला के पुराने चिकित्सालय में रखी दुकानों में बीती रात विद्युत के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई, घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई मगर तब तक आग की चपेट में आकर तीन दुकानें जलकर राख हो गई। घटना में 55 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कस्बे का पुराना चिकित्सालय खंडहर हो गया है यहां विभागीय कर्मियों ने किराए पर दुकानें रखवा दी है बीती रात में अचानक विद्युत् के शार्ट सर्किट से गोपालदास पुत्र हरीदास की परचून की दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बगल में रखी कमल किशोर पुत्र गणेश प्रसाद व ब्रजमोहन पुत्र गणेश प्रसाद की दुकानों को भी चपेट में ले लिया घटना की जानकारी होते ही पड़ोसियों ने सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी व अग्निशमन की गाड़ी को में सूचना दी सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई मगर तब तक तीनों दुकानें जलकर राख हो गई इस घटना में गोपालदास की दुकान में रखा फ्रिज सहित 25 हजार का सामान जलकर राख हो गया जबकि सगे भाई कमल किशोर व बृजमोहन का 15-15 हजार का नुकसान हुआ है घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल जयराम कुशवाहा ने मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तहसीलदार को दी है, पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश मौर्या का कहना है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है जिसमें तीन दुकानों की क्षति हुई है।

Related Articles

Back to top button