रानीगंज बाजार में ज्वेलरी की दुकान में पीछे से सेंध

नकदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी

बलिया। बैरिया थाना अंतर्गत रानीगंज बाजार में सोमवार/मंगलवार की दरमियानी रात ओम ज्वैलर्स के दुकान के पीछे के दीवार में सेंध लगाकर घुसे चोर नकदी सहित लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सूचना पर मंगलवार को सुबह पहुंची पुलिस पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
दुकानदार मनोज सोनी ने बताया कि हमारे दुकान के अलमारी में लगभग 5 किलोग्राम चांदी लगभग 100 ग्राम सोना के तैयार आभूषण थे, तथा कैश बॉक्स में लगभग 10 हजार रूपए थे। पीछे से सेंध लगाकर दुकान में घुसे चोर दुकान के अंदर रखी हुई अलमारी तोड़कर सब कुछ उठा ले गए हैं। मनोज सोनी ने यह भी बताया कि इसी दुकान में हम ग्राहक सेवा केंद्र और उर्वरक की दुकान भी चलाते हैं। इस दुकान में इसके पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के लगभग अपनी दुकान बंद कर मैं हमेशा की तरह अपने घर चला गया था। आज मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे के लगभग अपनी दुकान खोला तो भीतर देखकर हैरान रह गया। पीछे की दीवार में सेंध लगा हुआ है, फिर दरवाजा तोड़ा गया है और फिर इसके आगे अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा गया सोने चांदी का तैयार आभूषण और कैश बॉक्स चोरी चल गया है। कैश बॉक्स में लगभग 10 हजार रुपए रखे थे। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे बैरिया थाने के उप निरीक्षक ने बताया कि अभी हम यहां मौके की जांच कर रहे हैं। कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button