स्लाटर हाउस में श्रमिक की चापड़ मारकर हत्या

उन्नाव। बंथर औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्लाटर हाउस में मांस काटने के दौरान शनिवार देर शाम दो श्रमिकों में विवाद हो गया। गुस्से में नजदीक खड़े श्रमिक ने साथी पर चापड़ से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। कानपुर के रेजेंसी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को चापड़ सहित हिरासत में लिया है।

बहराइच जिले के थाना नानपारा निवासी बेल्डरन टोला निवासी बाबू (35) अचलगंज थाना क्षेत्र के बंथर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एग्रीकॉम स्लाटर हाउस में डेढ़ साल से काम कर रहा था। इसी स्लाटर हाउस में उसका बड़ा भाई एजाज भी काम करता है। यहीं पर गोंडा जिला व कस्बा निवासी नूर मोहम्मद भी काम करता है। नूर मोहम्मद पहले से कार्यरत होने पर खुद को बाबू से वरिष्ठ मानता था। शनिवार को बाबू और नूर मोहम्मद आसपास खड़े होकर मांस काट रहे थे। नूर मोहम्मद ने बाबू को दूर जाकर काम करने को कहा। इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। गुस्साए नूर मोहम्मद ने बाबू के पेट और सीने पर चापड़ से ताबड़तोड़ करीब चार-पांच बार हमला कर घायल कर दिया। वह लहूलुहान होकर फर्श पर गिर गया। इसी यार्ड में काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने भाग कर मैनेजर मो. शान फारुकी और घायल श्रमिक के बड़े भाई एजाज को घटना की जानकारी दी। दोनों पहुंचे और हमलावर को पकड़ लिया। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर हालत देख उसे कानपुर रेफर कर दिया गया। फैक्टरी प्रबंधन ने बेहतर इलाज के लिए कानपुर रीजेंसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच की। पुलिस ने हत्यारोपी नूर मोहम्मद को चापड़ सहित गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में पता चला है कि दोनों श्रमिकों में काफी समय से आपसी विवाद चल रहा था। शनिवार को भी मांस काटने के दौरान विवाद हुआ और हत्या कर दी। मृतक के बड़े भाई एजाज की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था बाबू
भाई एजाज ने बताया कि वह तीन भाई और दो बहनों में सबसे छोटा था। अभी उसका विवाह नहीं हुआ था। एजाज तो यहां पहले से ही काम कर रहा था। लेकिन बाबू पिछले साल ही काम पर आया था। दोनों भाई किराये का कमरा लेकर रहते थे घटना के समय एजाज भी स्लाटर हाउस में ही कुछ दूरी पर काम कर रहा था। घटना की सूचना उसने फोन से परिजनों को दी है।

Related Articles

Back to top button