मलिहाबाद,लखनऊ। स्वामी मुकुन्द दास के परिनिर्वाण महोत्सव के मौके पर बुधवार शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा नगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए देर शाम मन्दिर परिसर में समाप्त हुयी। शोभायात्रा का जगह -जगह श्रद्धालुओं ने फ़ूल मालाओं से स्वागत किया साथ ही यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिये प्रसाद एवं शर्बत वितरण की व्यवस्था भी नगर में जगह जगह की गई।
श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर मुंशीगंज मलिहाबाद में चल रहे स्वामी मुकुन्द दास के 319वें परिनिर्वाण के अवसर पर महन्त बृह्मज्योति महाराज की अगुवाई में मन्दिर से शुरू हुई यह शोभायात्रा मुंशीगंज, कटरा,चौधराना, मिर्जागंज, डाकघर, चौराहा,गल्लामण्डी, सर्राफा बाजार,आदि इलाकों से होते हुए देर शाम को मन्दिर परिसर में समाप्त हुई। मन्दिर कमेटी के रजनीश अवस्थी ने बताया कि इस बार यह महोत्सव तीन दिन का है। मंगलवार से शुरू हुए इस महोत्सव में पारायण पाठ, शोभायात्रा एवं सत्संग आदि के साथ गुरुवार को बड़े भण्डारे के साथ ही इस महोत्सव का समापन किया जायेगा। शोभायात्रा में दूर दराज से पधारे सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।