श्याम महोत्सव के अवसर पर निशान शोभा यात्रा का आयोजन

फतेहपुर-बाराबंकी। श्री श्याम महोत्सव के उपलक्ष्य में भक्तों द्वारा निशान शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गयी। इस दौरान भक्त डी जे पर बज रहे भजनों पर नृत्य करते हुए अमीर गुलाल व फूलों की होली भी खेली। शोभायात्रा के अंत में भण्डारे का भी आयोजन किया गया है जिसमें सैकडों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
कस्बे के श्री शक्तिधाम महादेव तालाब परिसर में भगवान खाटू श्याम की सुन्दर झांकी रथ पर सुसज्जित की गयी वहीं भक्त पीत वस्त्र धारण हाथों में पताकाएं लेकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया। शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से चलकर तहसील चौराहा, ब्लाक तिराहा, सट्टी बाजार, बेलहरा चौराहा, मुंशीगंज, महावीर मार्ग, ब्रम्हणी टोला होते हुए मोहल्ला पचघरा में स्थित ओम शिवालय मन्दिर परिसर में पहंुचकर समाप्त हुइ।

इस यात्रा के दौरान बज रहे भजन कभी रूठना न मुझसे तू श्याम सांवरे, एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, साथी हमारा कौन बनेगा तुम न होगे तो कौन सुनेगा। पकड लो हाथ बनवारी नही तो डूब जायेगे आदि भजनों पर भक्त अमीर गुलाल उडाते हुए नृत्य कर रहे थे। वहीं रास्ते में श्याम प्रेमियों द्वारा शोभायात्रा के दौरान जगह जगह पुष्पवर्षा की गयी। इसके बाद ओम शिवालय मन्दिर परिसर में भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक राजीव नयन तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता, रामू तिवारी, जगदीश कुमार, जगन्नाथ गुप्ता, विद्याकान्त द्विवेदी, हदृेश श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, ज्ञानू सिंह, आयुष यादव, प्रेमचन्द्र लोधी, सावित्री विश्वकर्मा, अशोक यादव सहित काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button