सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। नाग लीला मेला समिति द्वारा बदोसराय कस्बे में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री कृष्णा और बलराम की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर रंग गुलाल उड़ाते हुए सैकड़ो लोग नाचते गाते चल रहे थे कस्बे में जगह-जगह शोभा यात्रा का लोगों ने दर्शन पूजन किया कस्बे में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा कस्बे में भ्रमण करने के बाद नागलीला मेला मैदान पहुंची जहां पर हवन पूजन के उपरांत गोवर्धन पर्वत पर श्री कृष्ण एवं बलदाऊ की पूजा अर्चना की गई। बताते चले जिले में एकमात्र कस्बा बदोसराय में ही नागलीला मेला आयोजित किया जाता है इस मेला समिति द्वारा ही दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का आयोजन वर्षों से परंपरागत रूप से किया जाता है शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक ज्योति वर्मा की अगुवाई में भारी पुलिस बल तैनात रहा। नागलीला मेला समिति के अध्यक्ष अजय यादव राम मनोरथ मौर्य देवी शरण शुक्ला अंकुर पांडेय प्रहलाद कुमार विमल आलोक कन्नौजिया जे के बाबा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे। पूजा कार्यक्रम विधि विधान से पंडित मंगल प्रसाद दीक्षित द्वारा कराया गया पूजा के उपरांत मालपुआ का प्रसाद वितरित किया गया।