गाजे बाजे के साथ निकाली गई श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत कलश की शोभा यात्रा

क्षेत्रीय विधायक, जिला उपाध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में शामिल हुए राम भक्त

शुकुल बाजार अमेठी। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा हेतु शुकुल बाजार कस्बा के धर्म, आस्था और विश्वास के केंद्र बिंदु महावीरन धाम हनुमान मंदिर से पूजित अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकली गई। कलश शोभा यात्रा हनुमान मंदिर होते हुए गायत्री नगर चौराहा होते हुए शुकुल बाजार कस्बा कटरा चौराहा आदर्श इंटर कॉलेज होते हुए पुन: धर्म ,आस्था, विश्वास के केंद्र बिंदु महावीरन धाम पहुंची, इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने राम भक्तों के ऊपर पुष्प की वर्षा करते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाए। हजारों की संख्या में भक्तों ने जय श्री राम, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम के उद्घोष से वायुमंडल को परिपूर्ण कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष अवधेश मिश्रा ने कहाअयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजित होने की तैयारियां की जा रही हैं, राम मंदिर के इतिहास में बाबर से लेकर राम मंदिर तक लगभग 500 सालों का समय लगा 9 नवंबर 2019 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज किया गया जब सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों वाली बेंच ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया और विवादित जमीन हिंदू पक्ष को मिली और आज उसे पर भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि यह शुभ दिन ऐतिहासिक क्षण ऐतिहासिक पल के गवाह हम सभी तब बन रहे हैं जब देश में मोदी सरकार है, भाजपा की सरकार है उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियां इस इंतजार में बीत गई की राम मंदिर कब बनेगा लेकिन वह शुभ अवसर और शुभ दिन भाजपा की मोदी सरकार में अब आया है हम सभी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन रहे हैं यह गर्व की बात है। युवा भाजपा नेता विश्व प्रकाश शुक्ला ने कहा कि मुगलिया सल्तनत में मुगलों ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता के साथ खिलवाड़ करते हुए कई हिंदू धार्मिक स्थलों पर मस्जिदों का निर्माण करवाया था, हिंदू धर्म का दमन किया था, जो कि अब मोदी सरकार में भाजपा सरकार में हिंदुओं को उनका खोया वैभव, गौरव वापस मिल रहा है सभी धार्मिक स्थलों पर सुप्रीम कोर्ट न्याय करते हुए हिंदू पक्ष को सौंप कर रही है, उन्होंने कहा 500 वर्षों में कई शासक आए और गए, कई राजनैतिक दल आए और गए कई राजनेता आए और गए लेकिन राम मंदिर की चिंता हिंदू धर्म की चिंता हिंदुओं की चिंता सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार ने की।

उन्होंने कहा राम का अस्तित्व नकारने वाले, कार सेवकों पर गोली चालवाने वाले, आज जय श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं यह तभी संभव हुआ जब देश में मोदी की सरकार आई। इस दौरानखण्ड संघचालक वासुदेव, जिला प्रचारक ऋषभ, सह् जिला कार्यवाह संजय, शिवाशु खण्ड कार्यवाह , विधायक सुरेश पासी, जिला पर्यावरण प्रमुख साहब शरन, जिला उपाध्यक्ष गीरिश चंद्र शुक्ला, मण्डल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह, जिला कार्याध्यक्ष विश्वहिंदू परिषद अवधेश मिश्रा, पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित राम उजड़े शुक्ला मंडल महामंत्री दिनेश कौशल ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री विपिन वैश्य समाजसेवी पीके तिवारी, भाजपा मीडिया विभाग जिला सहसंयोजक सुशील कुमार मिश्रा, सोशल मीडिया जिला संयोजक प्रशांत शुक्ला, पत्रकार दीपक पाठक, पवन मिश्रा, संतोष तिवारी पप्पी, सहित हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button