शिवराज सिंह चौहान ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। लगभग दो दशक तक मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान की सीएम की कुर्सी अब चली गई है। सीएम की कुर्सी गंवाने के बाद शिवराज सिंह का दर्द छलका है। एमपी में मोहन यादव सरकार का आज शपथग्रहण समारोह हुआ। समारोह से पहले शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

अब विदा लेता हूं: शिवराज सिंह
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मोहन यादव प्रदेश की समृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं।

शिवराज सिंह ने आगे कहा, ‘…और अब विदा लेता हूं।’ पूर्व सीएम ने संत कबीर की पंक्तियां दोहराई। उन्होंने कहा, ‘जस की तस रख दीनी चदरिया।’ इसका अर्थ है- जैसे मिला था, वैसे ही सौंप दिया है।

पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चलेगा मध्य प्रदेश: मोहन यादव
इससे पहले नवनिर्वाचित सीएम मोहन यादव ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं, मध्य प्रदेश उनके नक्शे कदम पर चलेगा। मोहन ने कहा कि मैं राजा विक्रमादित्य की भूमि से आता हूं और मैं राज्य की प्रगति और मध्य प्रदेश के करोड़ों नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम वही सुशासन देखेंगे जो राजा विक्रमादित्य के शासनकाल के दौरान मौजूद था।

Related Articles

Back to top button