शिवबारात निकालकर शिवभक्तों ने मनाई शिवरात्रि, ढोल नंगाड़ों में नाचे लोग

हमीरपुर : विकास खंड कुरारा के बेरी व रिठारी गांव में शिवबारात का आयोजन किया गया। बेरी गांव में प्राचीन कोटेश्वर मंदिर से भव्य बारात का शुभारंभ हुआ। वही मंदिर में भक्तो ने पूजा अर्चना की तथा बेल पत्र आदि चढ़ाया। पूजा के लिए महिला पुरुषों की भीड़ लगी रही।
बेरी गांव में स्थित कोटेश्वर मंदिर में सुबह से ही भक्तो का तांता लगा रहा। भक्तो ने बेल पत्र,धतूरा, बेर , बेझर की बाली आदि से पूजा अर्चना की । दोपहर बाद शिव बारात मंदिर प्रांगण से निकाली गई। मंदिर से शिव वेश धारण कर शंकर जी बैल में सवार होकर त्रिशूल धारण किए नाग लपेटे हुए चल रहे थे।उनके गण भूत प्रेत साथ में चल रहे थे। बैंड बाजे डी जे की धुन पर नाचते हुए बाराती चल रहे थे। भगवान शंकर का जगह जगह गांव में पूजन अर्चन किया गया। बारात मेन बाजार से होते हुए रोड में आई । तथा चौकी के पास से होकर देर शाम मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। इस अवसर पर
ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही। इसी तरह रिठारी गांव में ग्रामीणों ने शिव बारात का आयोजन किया। शंकरपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्तो ने पूजा अर्चना की। तथा कांवर चढ़ा कर पूजा की मंदिर प्रांगण में मेला लगा। ग्रामीणों ने मेले में खरीदारी की।महाशिव रात्रि का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। शिव मंदिरों में पूजा अर्चना की गई।

Related Articles

Back to top button