शिवसेना ने मनाया युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का 34 वां जन्मदिन एवं महाराष्ट्र में शिवसेना के 9 सांसद चुने जाने पर व्यक्त किया हर्ष:शैली शर्मा

पीलीभीत। युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे जी के 34 वाँ जन्मोत्सव प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के आदेश अनुसार जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के नेतृत्व में बहुत ही हर्षोल्लास से केक काटकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर युवा सेना प्रमुख आदित्य साहेब ठाकरे जी का जयकारा और शिवसेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बनाया।शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने के लिए कहा और बाला साहब ठाकरे जी के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति ने कहा कि हिंदुओं की वीर योद्धा आर्मी शिवसेना के उप सर सेनापति हिंदू वीर –वीर वीरांगनाओं के प्रिय एवं महाराष्ट्र के यशस्वी लोक हितकारी आदित्य उद्धव ठाकरे जी को तथा सम्मानित मातोश्री परिवार को जन्मदिन के पावन पर्व की भगवामयी शौर्यमयी प्रेममयी त्यागमयी हार्दिक शुभकामनाएं दी।। शिवसेना कानूनी सलाहकार एडवोकेट आरके शर्मा जी ने बताया आदित्य ठाकरे शिवसेना के यूथ आइकॉन हैं। इसके आलावा वह युवा सेना (शिवसेना की युवा शाखा) के प्रमुख भी हैं, महाराष्ट्र सरकार में उन्होंने कैबिनेट मंत्री, पर्यावरण पर्यटन और प्रोटोकॉल मंत्री के रूप में कार्य किया।

साथ ही शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने महाराष्ट्र में शिवसेना के 9 सांसद चुने जाने पर भी हर्ष व्यक्त किया।। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित शिवसेना के पदाधिकारियों एवं शिव सैनिकों ने महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव साहब वाला साहब ठाकरे के 9 सांसद चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरण एवं ढोल नगाड़ों की धुन पर खुशी का इज़हार किया। शैली शर्मा ने बताया कि महाराष्ट्र में उद्धव वाला साहब ठाकरे की शिवसेना को जनता का जो प्यार मिला है इससे वह साबित हो गया है की असली शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे ही हैं। आज इस कार्यक्रम में शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा के साथ जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल प्रजापति, कानूनी सलाहकार एडवोकेट आरके शर्मा, शिवसेना प्रवक्ता एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव* ऋषभ सिंह, राजेश मौर्य, हर्षित गंगवार, सौरभ यादव , प्रेमपाल भारती, नितिन गुप्ता, लालाराम वर्मा, कांता प्रसाद वर्मा, विशेष शर्मा, पंडित अमित शर्मा, अमन बाजपेई, अचल शर्मा, देवेश गंगवार आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button