रसड़ा में विधि-विधान के साथ हुआ शिव-पार्वती विवाह

शिव बारात में शामिल हुए हजारों बाराती

रसड़ा (बलिया)। छोटी काशी रसड़ा में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा व विश्वास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही शिव मंदिरों पर महिला व पुरूष शिवभक्तों ने पूजन-अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना की। श्रीनाथ मठ परिसर से परंपरा के अनुसार शिव बारात निकली।

जिसमें हजारों की संख्या में बाराती नाचते-गाते छितौनी स्थित अमली बाबा मंदिर पहुंचे, जहां जयमाला द्वारा विधि-विधान के साथ शिव-पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ। बारातियों के लिए जगह-जगह जलपान आदि की व्यवस्था की गई थी। शिव बारात का नेतृत्व कमला प्रसाद, रिंकू गुप्ता, मनोज पांडेय आदि कर रहे थे। क्षेत्र के जाम स्थित जंगली बाबा धाम, लखनेश्वर किला शिव मंदिर पर भव्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त व मेलार्थी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button