नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी मामले में राजनीति खत्म नहीं हो रही। अब इस मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बयान सामने आया है।
सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि स्वाति मालीवाल प्रकरण पर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं। वे लोग मामले से भी भली भांति परिचित हैं।
उन्हें पूरी पृष्ठभूमि भी मालूम है। ऐसे में हमारे कुछ बोलने की जरूरत ही नहीं रह जाती। शशि थरूर ने यह भी कहा कि भाजपा इस मुद्दे को बार-बार उठाकर देश के अन्य बड़े मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है।
शशि थरूर ने बताया क्यों आप-कांग्रेस नेता साझा नहीं कर पा रहे मंच
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान थरूर ने यह भी कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर आप और कांग्रेस के नेता साथ-साथ ही हैं। मंच साझा न करने की वजह टाइम शेड्यूल का मैच नहीं हो पाना है। हालांकि पार्टी के अन्य नेता मंच भी साझा करते रहे हैं।
एक अन्य सवाल के जवाब में शशि ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है। सभी वर्गों के हितों की बात करता है। यहां तक कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी हर वर्ग के लिए न्याय की बात की गई है।