तेज रफ्तार डंपर ने वृद्ध और छात्र को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत

उन्नाव। जिले में हुए सड़क हादसे में वृद्ध और छात्र की मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
उन्नाव-मोहनलालगंज मार्ग पर तेज रफ्तार डंपर ने वृद्ध और पास में खड़े छात्र को रौंद दिया। दोनों की मौत से आक्रोशित भीड़ ने जाम लगा दिया। एसडीएम, एएसपी और सीओ पहुंचे। लाठियां पटक कर भीड़ को तीतर-बितर कर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया।

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव दलीगढ़ी निवासी निसार (70) गांव के ही इसरार की पावर हाउस के पास स्थित पंक्चर की दुकान में काम करता था और वही रहता था। शनिवार रात करीब 8:30 बजे निसार दुकान के पास खड़ा था। पास में ही दुकान के बगल में रहने वाले सौरभ (15) पुत्र ओमप्रकाश भी घर के बाहर मौजूद था। तभी उन्नाव से पुरवा की ओर जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर दोनों को रौंदता हुआ भाग गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई।

गुस्साए लोगों ने उन्नाव- मोहनलालगंज मार्ग जाम कर दिया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। परिजनों को समझने का प्रयास किया लेकिन मामला बिगड़ता देख उच्चाधिकारियों को सूचना दी।

सीओ सोमेंद्र सिंह, एसडीम रणवीर सिंह मौरावां, दही, सोहरामऊ और अजगैन पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझने का प्रयास किया लेकिन वह चालक को हिरासत में लेने की मांग पर लड़ गए। जब जाम लगाए लोग सुनने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने लाठियां पटकनी शुरू कर दीं। इससे भीड़ तितर बितर हो गई और दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। रात 10 बजे पूरी तरह से जाम खुल पाया। सीओ सोमेंद्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। डंपर चालक का पता लगाया जा रहा है।

कक्षा 9 का छात्र था सौरभ, परिवार का था इकलौता
हादसे का शिकार हुआ सौरभ कक्षा 9 का छात्र था। वह परिवार का अकेला था। बेटे की मौत से मां मंजू, पिता ओमप्रकाश बहन रीतू और अन्य परिजन बेहाल हैं। बेटे का शो को देखकर पिता ओमप्रकाश बोले, इससे अच्छा तो भूपतिपुर गांव ही था। कुछ दिन पहले ही उसने अभी यहां घर बनवाया था। उसे नहीं पता था कि जिस घर में वह परिवार के साथ रहने जा रहा है वहां से बेटा हमेशा के लिए जुदा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button