शरद पूर्णिमा पर विराट कुश्ती दंगल

आठ पहलवानों अपने प्रतिद6 को चटाया धूल

सात जोड़ी बराबरी पर रही कुश्ती

एक से बढ़कर एक पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच

बलिया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को गंगापुर में स्व सरजू बाबा के अखाड़े पर करीब डेढ़ दर्जन पहलवानों ने कुश्ती लड़ा। जिसमें आठ जोडी़ पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाया। वहीं करीब सात जोड़ी कुश्ती बराबर पर रही। वही 1100 रुपये इनाम की कुश्ती बिहारी पहलवान वशिष्ठ नगर गोपालनगर रेवती एवं प्रेमचंद बहदुरा मनियर के बीच हुई।जिसमें बिहारी ने प्रेमचंद को पटकनी दी। वहीं 1100 रुपए इनाम की दूसरी कुश्ती विवेक नगरा एवं अंचल जगदरा के बीच हुआ। जिसमे अंचल ने विवेक को पटकनी दी। रौनक पिलूई ने राजू यादव गंगापुर को, अंकित यादव बनारस ने अरुण जगदरा को, संटू जगदरा ने अंकित यादव बनारस को, राजेंद्र पहलवान पीलूई मनियर ने शैलेश यादव बनारस को, कुंज बिहारी बलिया ने कृष्णा बक्सर को ,अंचल जगदरा ने विवेक नगरा को, आशीष यादव चूड़ियापुर ने मनदीप यादव डूंहा बिहरा को पटकनी दी। वही संटू जगदरा अमन यादव बनारस, अजीत यादव देवरिया चुन्नू बहदुरा, विवेक नगरा अंचल जगदरा, विनोद खटंगी विवेक नगरा, विनोद खटंगी अजीत देवरिया की कुश्ती बराबर पर रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेलवे के सेवा निवृत मदन तिवारी रहे। जिन्होंने फीता काटकर तथा पहलवानों से हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ कराई। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, देव बहादुर सिंह उर्फ झीनी सिंह ,बालदेव यादव, राजमंगल यादव ,रामसनेही तिवारी , योगेन्द्र तिवारी वीरेन्दर सिह ,रविंद्र तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, छोटू सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे। उद्घोषक बिहारी पहलवान एवं पारसनाथ तिवारी तथा टाइम कीपर आर्यन सिंह टिंकू रहे। जबकि रेफरी केदार पहलवान झीनी सिंह रहे। कार्यक्रम के आयोजक शिववचन तिवारी एवं धर्मेंद्र तिवारी ने पहलवानों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button