छाया घना कोहरा अवागमन प्रभावित

बदायूं। दिसंबर जाते-जाते मौसम ने करवट ली। मंगलवार को सुबह से छाए कोहरे ने गलन बढ़ा दी तो दृश्यता में भी कमी आई। मौसम विज्ञानी का कहना है कि सप्ताह के अंत में कोहरा मुश्किल बढ़ाएगा। शीतलहर चलेगी, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी।
इस बार दिसंबर में वैसी ठंड नहीं पड़ी जैसा अनुमान जताया जा रहा था। कुछ ही दिन धूप नहीं निकली तो शीतलहर का एहसास जरूर हुआ लेकिन बाकी दिन धूप निकलने के कारण ठंड का एहसास नहीं हुआ।
बता दें कि पिछले साल इन्हीं दिनों में खासा कोहरा पड़ा था, जिस कारण काफी ठंड रही थी। अब जबकि दिसंबर खत्म होने को है तो बुद्धवार को मौसम ने करवट ली। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिस कारण दृश्यता काफी कम रही। ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लोगों को उम्मीद थी कि नौ-दस बजे तक तेज धूप निकल आएगी लेकिन दिन में करीब एक बजे हल्की धूप निकली, जिसका असर दिखाई नहीं दिया।
कोहरे के कारण गलन बढ़ गई और शाम होते-होते शीतलहर भी चलने लगी। इससे सोमवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान में भी कमी देखी गई। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री दर्ज किया गया था वहीं मंगलवार को यह एक डिग्री से ज्यादा लुड़क गया। अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button