जगदीशपुर अमेठी। भगवान राम के प्रति आस्था रखने वाली मुस्लिम भक्त शबनम शेख रामलला के दर्शन के लिए मुंबई से बीते इक्कीस दिसंबर को पैदल यात्रा प्रारंभ करने के उपरांत शनिवार को अमेठी जनपद के जगदीशपुर पहुंची जहां स्थानीय लोगो ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया ।आपको बताते चलें कि भगवान रामलला के दर्शन की अभिलाषी शबनम शेख (चर्चगेट)मुंबई से अयोध्या के लिए लगातार अड़तीस दिनों से इस कडाके की ठण्ड मे भी पैदल यात्रा कर रही है|
इस दौरान थानाक्षेत्र के जगदीशपुर-अयोध्या फोरलेन स्थित मगौली गांव के पास अज्ञात कार सवार लोगों ने शबनम शेख के साथ बुर्का पहनकर अयोध्या जाने पर अमर्यादित व्यवहार करते हुए विरोध किया लेकिन शबनम शेख सभी बाधाओ को दरकिनार कर लगातार गंतव्य की ओर बढ रही है वहीं दूसरी ओर रानीगंज पहुचने पर शबनम शेख का क्षेत्रीय लोगों स्वागत किया और रामभक्तों ने शबनम शेख को प्रसाद व फल खिलाकर रवाना किया ।
जगदीशपुर से राम भक्त शबनम शेख का काफिला सत्तर किमी दूर स्थित अयोध्या की तरफ लगातार आगे बढ रहा है और यह दूरी समाप्त होने के बाद भगवान रामलला का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा । इस दौरान भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सहित जगदीशपुर कोतवाली के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।