लैंगिक समानता के लिए जीविका दीदियों ने निकाली जागरूकता रैली

बेगूसराय । लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम ”नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर-2” के तहत रविवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर जीविका दीदियों द्वारा प्रभात फेरी एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया।

जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित थी। जीविका द्वारा मुख्य आयोजन सदर प्रखंड के संघर्ष जीविका संकुल संघ द्वारा आयोजित किया गया। संघ के कार्यालय से शुरू होकर जागरूकता रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रखंड कार्यालय के समीप समाप्त हो गयी।

रैली में जीविका के सामाजिक प्रबंधक अमरजीत कुमार, वित्त प्रबंधक प्रदुम्न कुमार, खरीदारी प्रबंधक उदय शंकर चंदन, एमएनई मैनेजर मनोज कुमार मधुकर, वाईपी प्रिंस कुमार, वन स्टॉप सेंटर की वीणा कुमारी, भूषण मिश्रा, मणि भूषण मिश्रा सहित जीविका कर्मी, कैडर एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित थी।

इस अवसर पर सामाजिक विकास प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि इस बड़ी पहल नई चेतना अभियान की शुरुआत 25 नवम्बर को महिलाओं के प्रति हिंसा उन्मूलन के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर किया गया है। बदलाव के इस अभियान का समापन 22 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस पर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button