सेवा समिति ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सूरतगंज बाराबंकी। आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर सोमवार को बालाजी सेवा समिति प्रशिक्षण केंद्र के तत्त्वधान में प्रबंधक विनोद कुमार दीक्षित व प्रशिक्षण ले रहे सैकड़ो प्रशिक्षार्थियों द्वारा ब्लॉक क्षेत्र की सूरतगंज की बाजार होते हुए रामनगर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता अभियान में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बच्चों ने जुलूस निकाला। बच्चों ने कहा, करे राष्ट्र का जो उत्थान करे उसी को हम मतदान , वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है जैसे स्लोगन बोलते हुए कहा जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक-युवतियों का वोटर लिस्ट में नाम शामिल है वो इस लोकसभा चुनाव में अपना योगदान अवश्य करे। समिति के प्रबंधक विनोद दीक्षित ने बताया कि हमें लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए वोट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने-अपने मतदान के प्रति जागरूक हों व सभी भावी मतदाताओं को भी जागरूक करें। हमारे संविधान ने हमें वोट का महत्वपूर्ण अधिकार दिया है और हमें इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि वोट का हमारे जीवन में कितना महत्व है। वोट के महत्व को समझते हुए हमें अपने वोट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर बालाजी समिति के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के साथ अध्यापक पप्पूलाल यादव, सूरज गुप्ता, आशुतोष तिवारी, रूही सलमानी, अजरा, तनु मिश्रा, पलक श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, नीरज, हरिओम दीक्षित सहित अनेकों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button