इस्लामाबाद। मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड एवं आतंकी हाफिज सईद की बनाई नई राजनीतिक पार्टी मरकजी मुस्लिम लीग पाकिस्तान में आठ फरवरी को होने जा रहे आम चुनाव में हिस्सा ले रही है। प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए- तैयबा, जमात-उद-दावा और मिल्ली मुस्लिम लीग से जुड़े कई आतंकी हाफिज की इस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। वैसे भी जेल में बंद हाफिज की इस नई पार्टी को प्रतिबंधित समूहों का एक नया चेहरा माना जाता है।
कई उम्मीदवार हाफिज सईद के रिश्तेदार
शनिवार को बीबीसी उर्दू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संगठन द्वारा पाकिस्तान के विभिन्न शहरों से नामित कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो या तो हाफिज सईद के रिश्तेदार हैं या फिर प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा या मिल्ली मुस्लिम लीग से जुड़े हुए हैं।
फिलहाल सईद लाहौर में जेल में है
सईद को पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी अदालतों ने टेरर फंडिंग के कई मामलों में कुल 31 साल की कैद की सजा सुनाई है। फिलहाल सईद लाहौर में जेल में है। उसे 10 दिसंबर 2008 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया गया था।
इन संगठनों को डाला आतंकी संगठन में डाला
पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा और उससे संबंधित संगठनों जिनमें खैर नास इंटरनेशनल ट्रस्ट, फलाह इंसानियत फाउंडेशन, अल-अनफाल ट्रस्ट, खमताब खालिक इंस्टीट्यूशन, अल-दावत अल-अरशद, अल-हमद ट्रस्ट, अल-मदीना फाउंडेशन और म्यू अज बिन जबल एजुकेशनल ट्रस्ट आदि शामिल हैं, को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डाला हुआ है।
हालांकि मरकजी मुस्लिम लीग के एक प्रवक्ता ने सईद के संगठनों से किसी भी तरह के जुड़ाव से इन्कार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सईद का बेटा हाफिज तल्हा सईद इस पार्टी के चुनाव चिह्न पर लाहौर में नेशनल असेंबली निर्वाचन क्षेत्र एनए-122 से चुनाव लड़ रहा है। इसी तरह सईद का दामाद हाफिज नेक गुज्जर मरकजी मुस्लिम लीग के टिकट पर प्रांतीय विधानसभा क्षेत्र पीपी 162 से चुनाव लड़ रहा है।