पटना में पीएम मोदी के रोड शो के पहले लालू यादव ने पूछे कई तीखे सवाल

पटना। लोकसभा चुनाव के बीच रविवार की शाम पटना में प्रस्तावित पीएम मोदी के रोड शो के पहले लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री के वादों पर जोरदार हमला बोला है। लालू ने अपने एक्स पर एक पोस्ट डाल कर लिखा कि बोला था ना 2014 में चीनी मिल खुलवा इसी मिल की बनी चीनी की चाय पियूंगा। दस बरस हो गए? क्या हुआ तेरा वादा?

लालू यादव पोस्ट में लिखते हैं कि जो प्रधानमंत्री अपने वादे के अनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो? जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 𝟏𝟎 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो?

मुख्यमंत्री के गिड़गिड़ाने के बाद भी आप उनकी बात नहीं माने: लालू यादव
जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी सौ बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके? ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा?

बिहारी बुड़बक नहीं है: लालू यादव
लालू ने तेवर दिखाते हुए कहा कि बिहारी बुड़बक नहीं है। बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 40 में से 39 एमपी लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया। सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में एनडीए सरकार है। फिर पांच साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते है। तीन चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया। बाक़ी बचे चार चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार!

Related Articles

Back to top button