केडीए बोर्ड बैठक में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और क्रूज समेत कई प्रस्तावों को स्वीकृति मिली

कानपुर में केडीए बोर्ड की 140वीं बैठक में शुक्रवार को वोट क्लब में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और क्रूज के प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, अटल घाट के पीछे और चकेरी एयरपोर्ट के पास लेबर फ्रंट डेवलपमेंट से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जवाहरपुरम, शताब्दीनगर, महावीरनगर में डेढ़ सौ लोगों को प्लॉट मिलेंगे।

न्यू कानपुर सिटी में जमीन अधिग्रहण के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। अब इस योजना के लिए 550 करोड् रुपये से जमीन खरीदी जा सकेगी। इससे योजना के जल्द विकसित होने का रास्ता साफ हो गया है। चालू वित्तीय वर्ष के 1374.86 करोड़ के मूल बजट में केडीए ने निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 248.80 करोड़, विद्युत एवं यांत्रिक कार्यों के लिए 73.50 करोड़, निर्माण के लिए 234.55 करोड़ और जमीन अधिग्रहण के लिए 300 करोड रुपये का प्रावधान किया है।

वहीं, सिग्नेचर ग्रीन्स योजना के प्लॉटों के दाम में पांच से आठ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है, जबकि अन्य 13 आवासीय योजनाओं में खाली पड़े करीब 7000 प्लॉटाँ के दाम यथावत रहेंगे। इन योजनाओं में ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत जमा करने पर कब्जा और उससे बड़े सभी प्लॉटों का कब्जा 50 परसेंट धन जमा करने पर केडीए दे देगा।

Related Articles

Back to top button