रोडवेज बस के ब्रेक हुए फेल कई लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक रोडवेज बस के ब्रेक फेल हो गए. जिसके बाद बस कई गाड़ियों को टक्कर मारती हुई एक डिवाइडर से जा टकराई. यह घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनियंत्रित बस की चपेट में आने से ई-रिक्शा, कार और स्कूटी समेत आने-जाने से पांच लोग घायल हुए. जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर यह घटना हुई. वहां पर सिविल लाइन थाना और सीओ सिटी का ऑफिस भी मौजूद है. जिसके चलते पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची और काजल, उर्मिला, विजयकांत, पंकज और कैलाश नाम के शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. चालक मनोज कुमार ने जोर-जोर से चिल्लाकर ब्रेक फेल होने की जानकारी आसपास से गुजर रहे लोगों को दी.

यह घटना उस समय हुई जब बस सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित नई मंडी पुल से नीचे उतर रही थी. इसके बाद बस होली एंजल्स स्कूल के सामने डिवाइडर पर चढ़कर रुक हो गई. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान टाउन हॉल रोड पर जाम लग गया. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.

इस मामले पर सीओ सिटी रामाशीष यादव ने बताया कि मंगलवार शाम खतौली डिपो की एक जो सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की तरफ आ रही थी. भोपा पुल से उतरते समय यह अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकरा गई. इस दौरान सड़क से आ रहे कई लोग घायल हुए. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कर गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

शुरुआती जांच में सामने आया है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे. जिसकी वजह से यह घटना हुई. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. ड्राइवर पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Back to top button