एक बार में आठ और दूसरी बार में सात हजार रुपये की ठगी

औरंगाबाद। साइबर जालसाज बैक ग्राहकों से ठगी करने के लिए कई तरह के जालसाजी करते हैं पर अब थाना के दारोगा बताकर भी ठगी करने का धंधा कर रहे हैं। जम्होर बाजार में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक जोकहरी गांव निवासी मनीष कुमार सिंह से जालसाज ने जम्होर थाने का दारोगा और अपना नाम सुनील कुमार सिंह बताकर 15 हजार रुपये की ठगी कर लिया।

बेटे की तबीयत खराब बताकर मांगे पैसे
सीएसपी संचालक को 7209202256 से काल कर कहा कि थाना से बोल रहे हैं, गश्ती में हैं बेटे की तबीयत खराब है आठ हजार पे-फोन के माध्यम से भेजे दो। गश्ती से थाना लौटने पर रुपये वापस कर दूंगा। जालसाज ने यह भी बताया कि वह उसका मोबाइल नंबर पटनवां के संजीत कुमार से लिए हैं।

15 मिनट बाद फिर किया कॉल
सीएसपी संचालक के अनुसार जब वह संजीत से संपर्क किया तब बताया गया कि उसने सुनील को नंबर दिया है। दारोगा के द्वारा रुपये मांगने की बात उसे सही लगी और आठ हजार भेज दिया। 15 मिनट बाद फिर दूसरे नंबर से कॉल कर बताया गया कि रुपये नहीं आया है। सात हजार जल्दी भेजो।

इसके बाद फिर, रुपये भेजा गया। यह मामला 16 नवंबर का है। रुपये नहीं लौटाने के बाद दो दिन पहले जब वापस करने के लिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो कई तरह की बातें बोलने लगा। दिए गए रुपये को देने में जालसाज टालमटोल करने लगा। थाना से संपर्क करने पर पता चला कि सुनील कुमार सिंह कोई दारोगा नहीं हैं।

इसके बाद सीएसपी संचालक ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सुनील कुमार सिंह थाना का कोई अधिकारी या कर्मी नहीं है। जालसाज ने थाना के पुलिस पदाधिकारी बताकर रुपये की ठगी की है।

उन्होंने बताया कि रुपये भेजने के पहले सीएसपी संचालक को पूरा पता लगा लेना चाहिए था। बताया कि मामले में दोनों मोबाइल नंबर के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button