बांसडीह के केवरा गांव का है मामला
बलिया। शादी से इंकार करने तथा उपहार में दिए तीन लाख 20 हजार रुपए वापस न लौटाने तथा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में जिगिरसड़ निवासिनी शारदा देवी की तहरीर पर बांसडीह पुलिस ने सात लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है।
बता दें कि जिगिरसड़ निवासिनी शारदा देवी पत्नी राजकुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि मेरी पुत्री निशु की शादी केवरा निवासी राहुल से होना तय था। 2 सितम्बर 2022 को बरईच्छा हुआ। जिसमें उसे उपहार स्वरूप तीन लाख रुपए नकद व 20 हजार रुपए का सामान दिया गया। उस समय राहुल का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर नौकरी हो गया।
नौकरी के बाद राहुल के परिजनों द्वारा दस लाख रुपए की मांग करने लगे। जिसको लेकर मेरे पति ने राहुल के परिजनों से काफी मान मनौवल किया। लेकिन वे अपने जिद पर अड़े रहे। मेरे पति राजकुमार ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताया। जिस पर राहुल के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया। तब दिए गये तीन लाख रुपए नकद व 20 हजार रुपए का सामान मांगने गया तो वे पैसा देने से इंकार करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने शारदा देवी की तहरीर पर राहुल पुत्र नंदजी, नंदजी, सुनीता, नीरज, ज्योति, मंजिल व एक अन्य निवासीगण केवरा बांसडीह पर नामजद मुकदमा किया है। इस बाबत गुरूवार बांसडीह कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है