घर में बनाए गए समोसे खाने से मासूम बच्चों समेत सात लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, जिला अस्पताल में भर्ती

हमीरपुर : घर में बनाए गए समोसे खाने से पांच बच्चों सहित सात लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। देर रात सभी को उपचार के लिए छानी सीएचसी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां पर पांच साल की बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।

कलौलीजार गांव निवासी नवल की पत्नी गोमती ने बताया कि उसकी बड़ी बहन विनीता ने कल शाम को घर में समोसे बनाए थे। इसके लिए गांव की दुकान से मसाला खरीदा था। दो दिन पूर्व लाए गए रिफाइंड तेल में समोसे तले गए थे। जिन्हें घर छोटे-बड़े सभी लोगों ने खाया था। देर रात करीब 11 बजे के आसपास अचानक से सभी को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। देखते ही ही देखते घर के सात सदस्यों की हालत बिगड़ गई। देर रात सभी को एंबुलेंस में लादकर छानी सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने वालों में 35 वर्षीय विनीता पत्नी बृजकिशोर, इसका नौ वर्षीय पुत्र प्रिंस, पांच वर्षीय पुत्र निखिल, महेश की 10 वर्षीय पुत्री राधिका, नौ वर्षीय पुत्र अमन, 50 वर्षीय सरमन पत्नी रामआसरे और नवल की पांच वर्षीय पुत्री बेबी है। इन सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। बेबी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button