चिकन में धतूरा पकाकर खाने से मिजोरम आर्म्ड पुलिस के सात जवान पड़े बीमार

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के अगरौली गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल में ठहरे मिजोरम आर्म्ड पुलिस के सात जवान मंगलवार की सुबह चिकन में धतूरा पकाकर खाने से बीमार पड़ गए। सभी को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हो सका। लोक सभा चुनाव के लिए मिजोरम आर्म्ड पुलिस की तीन कम्पनी जनपद में पहुंची है। इसमें एक कम्पनी को हल्दी थाना क्षेत्र के अगरौली गांव के एक प्राइवेट स्कूल में ठहराया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह कुछ जवान चिकन पका रहे थे।

इस दौरान स्कूल के आसपास उगे पौधे से वह धतूरा का फल तोड़ लाये और चिकन में डालकर पका दिया। इसके बाद चिकन को कम्पनी के सात जवानों ने खा लिया। कुछ देर बाद ही सभी जवान बेहोश हो गये। इसके बाद खलबली मच गयी। एम्बुलेंस बुलाकर बीमार जवानों हवलदार जोसांय लुआया, लालचंद हीमा, रोशन लाना, रम्फान ग्यूना, लाल मंगहईया, लाल हमीन व लाल रुस्ते लास्ला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उपचार किया। कुछ देर बाद उनकी हालत में सुधार हो सका। कम्पनी के एक अधिकारी ने बताया कि चिकन में धतूरा मिलाकर खाने से सात जवान बीमार हुए थे। फिलहाल उपचार के बाद सभी की हालत बेहतर है।

Related Articles

Back to top button