एक-दूजे को वरमाला पहना 19 जोड़ों ने लिए सात फेरे, बने जीवनसाथी

हमीरपुर : राठ स्थित लोधेश्वर धाम में लोधी समाज कल्याण समिति द्वारा 24वें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 19 जोड़ों ने एक दूजे को वरमाला पहना कर अपना जीवन साथी चुना।

सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत इंद्रानगर उरई की दुर्गेश राजपूत ने सीपू राजपूत इंद्रानगर उरई के गले में वरमाला डाल की। इसी तरह कुलपहाड़ की रागिनी ने प्रशांत औड़ेरा, ददरी उरई की नेहा ने दिलीप जखा महोबा, दिदोरा पनवाड़ी की खुशबू ने सुनील कुमार नौगांव मप्र, स्यावन कुलपहाड़ की सोनम राजपूत ने कामता राजपूत विजयपुर कुलपहाड़, रिहुंटा सरीला की आरती ने विपिन कुमार करही सरीला, झिन्नावीरा राठ की आरती ने भोजराज बिहूंनी कलां, पृथ्वीपुरा छतरपुर की गुड़िया राजपूत ने रामकुमार राजपूत लुहारी चरखारी, पिसौनी की रीता राजपूत ने दिलीप बिलगांव सरीला, किल्होवा की ज्योति ने धीरेन्द्र जखेड़ी राठ, भटेवरा कलां की निशा राजपूत ने पुष्पेन्द्र कुमार बफरेता चरखारी, छोटी बंधौली की राजकुमारी ने जीतेन्द्र इटैलियाबाजा सहित 19 जोड़ों ने के गले में वरमाला डाल जीवन साथी चुना।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र सिंह, एडवोकेट अरविंद कुमार, रघुनंदन सिंह, करन सिंह, डॉ अरुण कुमार, लालसिंह, मनोहर सिंह, अमर सिंह, मकरध्वज सिंह ने वर वधुओं को उपचार भेंट कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर शंकर सिंह, राम सहोदर सिंह, राम अवतार, डॉ दृगपाल सिंह, जगदीश सिंह, रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button