भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

भागवत कथा के श्रवण से जीवन में भक्ति,ज्ञान,वैराग्य, के बंधनों से छुटकारा मिलता है- स्वामी चैतन्य कौशिकजी महाराज ।

बाराबंकी । जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर स्थित ब्लाक सिद्धौर की ग्राम सभा बीबीपुर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ हुआ । प्रातः 10:00 बजे कलश यात्रा की शुरुआत कार्यक्रम संयोजक संजय सोनी के आवास से हुई ।बैंड बाजा के साथ पीत वस्त्र में 108 कलशों को सिर पर धारण करके महिलाओं द्वारा संपूर्ण गांव का भ्रमण करके कार्यक्रम में आने हेतु ग्राम वासियों को आमंत्रण दिया गया । माँ दुर्गा मंदिर में कलशधारी देवियों का पूजन अर्चन संपन्न हुआ। कलश यात्रा में चिन्मयानंद मिशन से पधारे स्वामी चैतन्य कौशिक महाराज सुसज्जित घोड़े की बग्घी पर आसीन थे । जिनके दर्शन के लिए संपूर्ण ग्रामीणों का हुजूम उमर पड़ा। भारी बारिश व मौसम खराब होने के बाद भी महिलाओं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उस समय ऐसा प्रतीत हो रहा था,मानो अंतरिक्ष से देव शक्तियां फूलों की वर्षा कर रही हो।
सायंकाल प्रवचन मंच पर कथावाचक स्वामी चैतन्य कौशिक महाराज के मृदुल वाणी मे कथा का रसपान कराते हुए कहा की भागवत महापुराण के श्रवण से मनुष्य को जीवन में भक्ति,ज्ञान ,वैराग्य के बंधनों से छुटकारा मिलता है। श्रीमद् भागवत कथा साक्षात भगवान की वाणी है। श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य का वर्णन करते हुए चैतन्य कौशिक ने कहा कि भगवान के नाम का जय करके अपने जीवन को सार्थक करें और सदगुरु की कृपा प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य बना ले । बिना सदगुरु की कृपा से भवसागर से पार नहीं हो सकते हैं । सदगुरु ही सत्संग के माध्यम से परमात्मा से मिलन कराते हैं,परमात्मा से मिलन के बाद मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण संभव है । सायंकाल उक्त कार्यक्रम के मुख्य यजमान संजय कुमार सोनी पुष्पा सोनी ने प्रवचन हाल में मंच पर स्थापित देव शक्तियों का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन किया।इस अवसर पर अंबर सोनी , भगौती प्रसाद,राम प्रसाद,राजकुमार,लव कुश,कौशल,सोनू,विकास सोनी,विनय सोनी,राजू सोनी ,धीरेंद्र ,मोनू,दीपक,गोपाल, रितिक अमित, अखिलेश, नितेश, उमेश, मुकेश,दीप माला ,पुष्पा ,ग्राम प्रधान फूलमती समेत सै ग्रामवासी, सोनी परिवार ,श्रोतागण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button