सात करोड़ कन्नड़वासी और तमाम कन्नड़ संगठन कर रहे छुट्टी की मांग: आर अशोक

बेंगलुरु। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है। 22 तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह को लेकर उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है, जबकि स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है। इस बीच, कर्नाटक में छुट्टी की मांग उठ रही है। कर्नाटक विधानसभा के विपक्ष के नेता आर अशोक का कहना है कि वह मुख्यमंत्री सिद्दरमैया को पत्र लिखकर सोमवार को छुट्टी का एलान करने का अनुरोध करेंगे।

आर अशोक ने क्या कुछ कहा?

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में आर अशोक ने कहा कि वह मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से सोमवार को छुट्टी का एलान करने के लिए कहेंगे ताकि सभी ‘कन्नड़िगा’ इस शुभ अवसर का जश्न मना सकें। उन्होंने कहा,

सात करोड़ कन्नड़वासी और तमाम कन्नड़ संगठन छुट्टी की मांग कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि यहां तक कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में छुट्टी का एलान कर दिया तो सिद्दरमैया ने अबतक छुट्टी की घोषणा क्यों नहीं की? दरअसल, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सोमवार को सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है।

राम भक्तों को धमका रही पुलिस’

कर्नाटक के हुबली जिले से एक कारसेवक की गिरफ्तारी पर आर अशोक ने कहा कि राज्य में हर जगह पुलिस कारसेवकों और राम भक्तों को धमका रही है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का सिद्दरमैया सरकार से अनुरोध

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने रविवार को सिद्दरमैया सरकार से सोमवार को राज्य में छुट्टी घोषित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कल दुनियाभर के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है। भाजपा और जेडीएस ने मिलकर राज्य सरकार से लोगों को इस तरह के ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने का मौका देने के लिए छुट्टी घोषित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा,

कर्नाटक की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। अभी भी बहुत देर नहीं हुई है।

सनद रहे कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न सोमवार को देशभर में मनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने भी देशभर में स्थित अपने कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है। जिसका मतलब है कि ढाई बजे तक कार्यालय बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button