केंद्रों में परीक्षार्थियों का निर्धारण, मधु महाराज इं.का.में बैठेगें सबसे अधिक परीक्षार्थी

हमीरपुर : जिले में कुल 41 केंद्रों में होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का केंद्रवार निर्धारण कर दिया गया है। जिसमें सबसे अधिक 1025 परीक्षार्थी सुमेरपुर के मधु महाराज इंटर कालेज में शामिल होंगे। इसके साथ ही सबसे कम 260 परीक्षार्थी भी सुमेरपुर कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में परीक्षा देंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की पहली खेप आ चुकी है। शेष कापियों की खेप भी जल्द ही आने वाली है। इसके साथ ही प्रश्नपत्र भी आने को लेकर विभाग अलर्ट है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले से कुल 30287 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं। जिसमें हाईस्कूल स्तर के 15717 परीक्षार्थी शामिल होंगे और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 14570 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस वर्ष परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिले से कुल 41 केंद्रों को निर्धारित किया गया है।

इन केंद्रों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का भी निर्धारण कर दिया गया है। जिसमें सबसे अधिक परीक्षार्थी सुमेरपुर कस्बा स्थित मधु महाराज इंटर कालेज में शामिल होगें। यहां पर कुल 1025 परीक्षार्थी शामिल होगें। वहीं सबसे कम कस्बा सुमेरपुर के ही राजकीय बालिका इंटर कालेज में कुल 260 परीक्षार्थी शामिल होगें। परीक्षा की तैयारियों जोरशोर से चल रही है। सभी केंद्रों का विधिवत निरीक्षण किया जा चुका है। सभी केंद्रों में सीसी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिसका कंट्रोल रूम डीआइओएस कार्यालय में बनेगा और डीआइओएस कार्यालय की सारी गतिविधि पर बोर्ड अपने स्तर से निगरानी करेगा।

Related Articles

Back to top button