न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास
बलिया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया अशोक कुमार-सप्तम की अध्यक्षता में शुक्रवार को सेशन हाउस सिविल लाईन बलिया में योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें योग शिक्षक सर्वेश कुमार, वेद प्रकाश प्रभारी पतंजलि योग समिति एवं वरिष्ठ योग शिक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को योगाभ्यास कराया।
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि योगः कर्मसु कौशलम अर्थात् योग से ही कर्मो की कुशलता है। भारतीय संस्कृति की वैदिक परम्परा को जीवन्त करते हुए मानव शरीर के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु योग एक महत्वपूर्ण प्रयास है। योग को अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करें। विरेन्द्र कुमार पाण्डेय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बलिया, अरविन्द्र कुमार उपाध्याय पीठासीन अधिकारी मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण बलिया, अपर जनपद न्यायाधीश पुनीत कुमार गुप्ता, प्रथम कान्त,रवि करन सिंह, महेश चन्द्र वर्मा,ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकृपाल, संजय कुमार गोंड अपर सिविल जज सीडि,शाम्भवी यादव मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, सुश्री गार्गी शर्मा, चन्दन कुमार, अधिवक्तागण एवं समस्त तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।