एसपी ने इस खुलासे को लेकर सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को दिया पांच हजार रुपये का नगद पुरस्कार
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश में सर्विलांस सेल द्वारा गुम/खोये मोबाइल/ टैबलेट की रिकवरी हेतु पूर्व में जारी किए गए लिंक के माध्यम से जनपद में गुम/खोये हुए मोबाइल/टैबलेट के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हुई थी। सर्विलांस टीम द्वारा प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 101 मोबाइल बरामद किये गये हैं जिन्हे शनिवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस की सराहना हुई। पुलिस ने रियल मी के 23, वीवो के 26, ओप्पो के 15,
टेक्नो के 5, लावा के 04, जियो का 01, गो का 01, पोको के 02, आइटेल के 04, सैमसंग के 05 रेडमी के 15 मोबाईल फोन बरामद किए जिनकी बाजार की कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई।
बरामद करने वाली टीम में निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल/एसओजी, उप-निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह, उप-निरीक्षक देवेन्द्र कुमार अवस्थी, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, समर सिंह, दुर्गेश सिंह, राजीव शुक्ला, अमित सिंह, राजेश सिंह, कौशल किशोर, विकास पाण्डेय, सुरेश वर्मा, अभय चौधरी, गोविन्द कुमार व राहुल चौधरी रहे।
वही एसपी ने इस खुलासे को लेकर सर्विलांस/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को पांच हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया।