झाड़ी में पुजारी का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

35 वर्षो से बाबा अवनीनाथ की करते थे पूजा

बलिया। बासडीह कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़सरी के बाबा अवनीनाथ महादेव के 65 वर्षीय पुजारी सिंगारी दास की मंदिर के कुछ दूरी पर झाड़ी में मंगलवार की सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुजारी की हत्या कर शव झाड़ी में फेकने की आशंका जताई जा रही है।बताया जा रहा है कि सोमवार से पुजारी गायब थे।

जानकारी के अनुसार अवनीनाथ बाबा के पुजारी राजनाथ तिवारी उर्फ सिंगारी दास पुत्र स्व रामजस तिवारी बड़सरी गांव के निवासी है जो विगत पैंतीस वर्षों से घर छोड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा अवनीनाथ शिव मंदिर की पूजा व सेवा करते थे। अवनीनाथ के पुजारी सिंगारी दास सोमवार की शाम करीब पांच बजे से ही मंदिर से गायब थे। उनके शिष्यों व अन्य मंदिर के सेवादारों द्वारा उनकी काफी देर रात तक छानबीन की गई। लेकिन पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह प्रतिदिन की भांति अवनीनाथ बाबा की पूजा अर्चना करने जा रहे लोगों की नजर पुजारी पर पड़ी। स्थानीय लोगों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button