प्रधान मंत्री सम्मान निधि अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र पर गोष्ठी आयोजित

हैदरगढ़ बाराबंकी| कृषि विज्ञान केन्द्र हैदरगढ़ पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 16 वी किस्त के हस्ताक्षर का सजीव प्रसारण एवं जायद उत्पादकता की गोष्ठी आयोजित की गई जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो किसानो ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। बुधवार को केंद्र पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह ने कहा कि सरकार किसानो की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर उन्हे लाभान्वित किया जा रहा है। प्रधान मंत्री मोदी ने आज 16 वी किस्त हस्तांतरित कर दी गई है जो की किसानो को खेती करने में काफी मददगार साबित होगी ।इस मौके डॉक्टर के पी सिंह BSA गोमती, रूपम रघुवंशी वैज्ञानिक रिक्की चौहान , ज्ञानेन्द्र वर्मा ADEO कृषि, मंडल अध्यक्ष हैदरगढ़ श्री कृष्ण कुमार सिंह मुन्नू भैया, प्रदीप सिंह बृजेश त्रिपाठी , श्री गिरजा रावत सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के कर्मचारी व किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button