स्व. हाजी नूरुद्दीन जी के नाम को वापस लगाया जाए: अनुज माहेश्वरी

बदायूं। नगर पालिका परिषद सहसवान के प्रांगण में एक पार्क जिसको पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व.हाजी नूरुद्दीन साहब ने बनवाकर सहसवान की जनता को समर्पित किया था। जिस स्थान पर इस पार्क का सौंदर्यीकरण एवम नवीनीकरन पूर्व पालिका अध्यक्ष जी ने कराया , उस स्थान पर नारकीय स्थिति रहती थी, गंदगी का अंबार और बाजार के व्यापारियों को मुसीबत थी। अपने कार्यकाल में किये गए नगर के विकास कार्यों में एक और अध्याय जोड़ते हुए ,पूर्व पालिका अध्यक्ष स्व. हाजी नूरुद्दीन जी ने उक्त गंदगी से लबालब स्थान को सौंदर्यीकरण कराते हुए एक उम्दा साफ पार्क में तब्दील कर “नूर पब्लिक पार्क “के नाम से सहसवान की जनता को समर्पित किया था । किंतु 2017 पालिका चुनाव के बाद पालिका अध्यक्ष बदलते ही उक्त” नूर पब्लिक पार्क” से नूर हटा दिया गया।

पूर्व में दो बार भाजपा की ओर से नगर पालिका सहसवान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे और निवर्तमान भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अनुज माहेश्वरी ने आज अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका सहसवान को ओस बाबत पत्र सौंपकर , मांग की ,कि जल्द से जल्द ही इस पार्क का नाम पूर्व पालिका अध्यक्ष,स्व हाजी नूर उद्दीन साहब के नाम पर पूर्ववत “नूर पब्लिक पार्क “किया जाए ।।उन्होंने कहा कि मेरी और नगर वासियों की ओर से ये श्रद्धांजलि हाजी नूरुद्दीन जी को है।।सहसवान के दिल में पूर्व पालिका अध्यक्ष स्व हाजी नूर उद्दीन साहब द्वारा किये गए विकास की और उनके व्यवहार की और गंगा जमुनी तहजीब की तस्वीर आज भी जिंदा है ,उनका स्मृति में पार्क का नामकरण होना उनको श्रद्धांजलि होगी।।

Related Articles

Back to top button