रोजगार मेले में 120 से अधिक युवाओं का हुआ चयन

हमीरपुर : कस्बा सुमेरपुर के देवगांव मार्ग में संचालित केपी इंटर कालेज में आयोजित रोजगार मेले में 27 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस मेले में 120 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया।

कौशल विकास मिशन, आईटीआई व जिला सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में कस्बे के केपी इंटर कालेज में आयोजित रोजगार मेले में 624 युवाओं ने पंजीकरण कराया। इसके सापेक्ष 120 से अधिक युवाओं को कंपनियों ने रोजगार प्रदान किया। रोजगार मेले में जीएस इंटरप्राइजेज,शारदा हॉस्पिटल, सतगुरु सॉफ्ट सॉल्यूशन प्रा.लि., ब्राइट फरदर आर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेद,कैरियर ब्रिज स्किल सॉल्यूशन, गुजरात फर्टिलाइजर, एचडीएफ लाइफ, बुंदेलखंड रिसर्च फाऊंडेशन, कॉल्विन मैनेजमेंट सॉल्यूशन,प्रास इंटरप्राइजेज सहित 27 कंपनियों ने प्रतिभा किया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ता था।अब कंपनियां युवाओं के पास आ रही है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवराम सिंह, जिला कौशल प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला समन्यवक कौशल विकास मिशन रवि वर्मा आदि ने चयनित युवाओं को नियुक्त पत्र सौंपकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर अरविंद श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रधनाचार्य एम.कश्यप आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button