गौरीगंज । नेहरू युवा केन्द्र अमेठी की ओर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज के सभागार में माई भारत -विकसित भारत@ 2047 विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से कुल 14 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।इस जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में अभिजीत त्रिपाठी प्रथम, अंजली मिश्रा द्वितीय , मोहम्मद हसन तृतीय अनुपम यादव चतुर्थ एवं गायत्री पाण्डेय पंचम स्थान प्राप्त किया ।इस प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अभिजीत त्रिपाठी को चयनित किया गया। निर्णायक मंडल में पूर्व प्रोफेसर डॉ अर्जुन पाण्डेय, चिन्ता मणि मिश्र एवं राजेश कुमार शुक्ल की भूमिका विशेष उल्लेखनीय रही।इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर काशी नाथ जिला युवा कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्या डॉ संगीता शर्मा, डॉ रमाशंकर पाण्डेय, वीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रज्ञा शुक्ला ,आकाश तथा प्रज्ञेश श्रीवास्तव की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। दिनेश मणि ओझा लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।